UP चुनाव BJP: जून-जुलाई में योगी सरकार के मंत्री करेंगे ब्लॉक लेवल संपर्क संवाद

यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए भाजपा एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट मीटिंग में सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले के हर ब्लॉक में दौरान करने के निर्देश दिए हैं. जून-जूलाई में योगी सरकार के मंत्री ब्लॉक लेवल पर संपर्क संवाद प्रवास करेंगे. 

सीएम योगी का कैबिनेट मीटिंग में निर्देश, सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों के हर ब्लॉक का करेंगे दौरा.

लखनऊ. 2022 में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर यूपी फतह करने के लिए भाजपा एक्शन में दिखने लगी है. मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों को जून-जुलाई के लिए टास्क भी दे दिया है. सीएम योगी का निर्देश है कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिले के हर ब्लॉक में दौरा करेंगे. जून-जुलाई के महीने में मंत्री हर ब्लॉक में संपर्क और संवाद प्रवास करेंगे. कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई. यूपी चुनाव को लेकर योगी सरकार अब एक्शन मोड में दिखने लगी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में निर्देश दिया कि मंत्री अपने जिले के विकास कार्ययोजनाओं का निरीक्षण करें. इसी के साथ 21 जून को योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी. इसी के साथ 27 जून को सभी मंत्री मन की बात प्रोग्राम सुनेंगे. कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी कई निर्णय लिए गए.

योगी कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि संस्कृति विभाग की 9 एकड़ की जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगी. इस जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में 400 करोड़ की लागत आएगी. प्रोजेक्ट के लिए पीपीपी मॉडल की संभावना की तलाशी जाएगी.

अयोध्या सुल्तानपुर मार्ग के ट्रैफिक को लेकर भी विचार किया गया. यह मार्ग नए एयरपोर्ट से जुड़ता है. इसलिए यहां 4 लेन का फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया गया. इस प्रोजेक्ट में 20.17 करोड़ की लागत होगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *