लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में टूट की खबर के बीच जनता दल यूनाइटेड दल (जदयू) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चिराग पासवान ने अपना नुकसान किया ही, चुनाव में जेडीयू का भी नुकसान किया था.
जदयू प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने चिराग पासवान पर साधा निशाना
पटना. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में टूट को लेकर जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने अपना नुकसान किया ही, चुनाव में जेडीयू का भी नुकसान किया था. यह अकुशल नेतृत्व का परिणाम है कि पार्टी में टूट हो रही है.
उन्होंने आगे कहा कि चिराग से उनकी कोई व्यक्तिगत परेशानी नहीं है, लेकिन वे राजग को ही कमजोर करने में लगे थे. ये राजद के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जिससे उनके दल में ही असंतोष उभरा है. बता दें कि लोजपा के 6 में से 5 सांसदों ने चिराग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एलजेपी के 5 सांसदों ने चिराग पासवान की जगह उनके चाचा व सांसद पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नया नेता चुनने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है.
पांच सांसदों के बगावत पर चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस पासवान ने बताया कि पार्टी तोड़ी नहीं, पार्टी बचाई है, उन्होंने कहा कि हम घूटन महसूस कर रहे थे. 8 दिसंबर 2020 को लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी नेतृत्व ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे आज पार्टी टूट इस कगार पर पहुंच गई है. पार्टी के लिए विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया था. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लोजपा द्वारा अकेले लड़ने को फैसले को गलत बताया.
पांच बागी सांसदों में पशुपति पारस पासवान, प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर हैं. बांग सांसदों ने चिराग पासवान को लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया है. अभी तक इस पूरे सियासी मामले पर चिराग पासवान ने कुछ नहीं बोला है.