मांझी और तेजप्रताप की मुलाकात पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने ली चुटकी, लालू के लाल को दिया ये ऑफर

बिहार में आरजेडी नेता लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने हाल ही में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से राज्य में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। वहीं अब सांसद और बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने इस मुलाकात पर चुटकी लेते हुए तेजप्रताप यादव को एनडीए में आने का ऑफर दिया है।

बीजेपी नेता ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव यदि जीतन राम मांझी के साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। वो अगर मांझी के रास्ते एनडीए में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। 

उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के विधायक अपने नेता से नाराज होने पर दूसरा नेतृत्व ढूंढते हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष जो आपदा के समय हमेशा क्षेत्र से गायब रहते हैं और सब कुछ ठीक होने के बाद आकर बयानबाजी करते हैं, इस बात से उनके विधायक नाराज हैं। तेज प्रताप भी विधायक हैं, ऐसे में उन्होंने वरिष्ठ नेता से मुलाकात की। अब दोनों के बीच क्या बात हुई ये तो वही जानें।

तेजप्रताप पर कसा तंज
कोरोना काल में तेजप्रताप यादव द्वारा अस्पतालों का दौरा किए जाने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देर से ही सही लेकिन उन्हें सद्बुदधि आई है। जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तब उन्होंने कभी भी अस्पतालों का दौरा नहीं किया। अब जब वे विधायक हैं तो अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। देर से सही वो अच्छे काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *