आज दिनांक 10 जून 2021 को विश्व भूगर्भ जल दिवस के अवसर पर अटल भूजल योजना के अंतर्गत डी.आई. पी. – सपोर्ट फा’र एम्प्लीमेंटेंशन एण्ड रिसर्च (SIR) के प्रतिनिधियों ने जनपद झांसी के विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत बबीना ग्रामीण, मे कार्यकर्ताओं द्वारा जन समुदाय को जल की उपयोगिता एवं जल संचयन के साथ ही कोविड-19 से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान में जल संकट संपूर्ण विश्व मे विकराल रूप लेता जा रहा है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है और विचारणीय भी है। इस पर हम सबको एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, तभी हम विकराल रूप लेती इस समस्या से कुछ हद तक कामयाब हो सकते हैं।
वाटर सिक्योरिटी प्लान बनाने की तैयारी हेतु डाटा कलेक्शन एवं ग्राम पंचायत के अंदर पाए जाने वाले वाटर बॉडीज का स्थलीय अवलोकन कर जियो टैगिंग फोटोग्राफी की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री दीनदयाल जी ,इंद्रसेन वर्मा , सरोज यादव,ग्राम रोजगार सेवक श्री कालीचरण जी , एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।