संदिगधावस्था में मृत पाए गए विश्वविद्यालय कर्मी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में पीयू कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। दो दिन से लापता कर्मचारी के परिजन लाश को खोजते रहे। जानकारी होते ही विवि परिसर में हड़कम्प मच गया।
शहर के नईगंज निवासी 50 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह पीयू के फार्मेसी विभाग में तैनात थे और दो दिन पूर्व वह विश्वविद्यालय में आये और बाइक खड़ी कर विश्वविद्यालय में काम निपटा रहे थे। लेकिन घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनका पुत्र आदर्श परिजनों के साथ काफी खोजबीन करता रहा। उनका मोबाइल भी बंद मिली। जिसके बाद मृतक का पुत्र आदर्श सिंह शुक्रवार की शाम विश्वविद्यालय पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा फार्मेसी विभाग के सामने एक बाइक बुधवार से खड़ी है । उसकी जानकारी हमें भी नहीं है कि किसकी है। आदर्श सिंह ने बाइक को पहचान लिया। उसके निवेदन पर फार्मेसी विभाग को खोला गया और ऊपर हर कमरों की तलाशी ली गयी। देखा गया कि एक कमरे में वह मृत अवस्था में पड़े थे। और वहां खून भी गिरा हुआ था। पिता की लाश देखकर आदर्श रोने लगा और उसकी जानकारी विश्वविद्यालय अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही कर्मचारी संघ के महामंत्री डा स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंच गए ।उन्होंने कहा मामले की जांच होनी चाहिए कि किस हालात में वशिष्ठ नारायण सिंह की मौत हुई।