खगोल विज्ञानियों ने पृथ्वी के अब तक के सबसे नजदीकी ब्लैक होल का पता लगाया है। यह धरती के इतना नजदीक है कि इसके साथ नृत्य करते दो तारों को बिना दूरबीन के देखा जा सकता है। यूरोपियन सर्दर्न ऑब्जर्वेटरी के खगोलविद थॉमस रिविनिउस ने कहा कि यह ब्लैक होल धरती से करीब एक हजार प्रकाश वर्ष दूर है। एक प्रकाश वर्ष की दूरी साढ़े नौ हजार अरब किलोमीटर दूरी के बराबर होती है। लेकिन ब्रह्मांड, यहां तक कि आकाशगंगा के संदर्भ में, यह ब्लैक होल हमारा पड़ोसी है। रिविनिउस ने ही इस खोज से जुड़ी टीम का नेतृत्व किया था।
इस खगोलीय खोज से संबंधित अध्ययन बुधवार को पत्रिका ‘एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ में प्रकाशित हुआ। इससे पहले मिला धरती का नजदीकी ब्लैक होल इससे लगभग तीन गुना यानी कि 3,200 वर्ष दूरी पर है। हार्वर्ड ब्लैक होल इनीशिएटिव के निदेशक एवी लोएब ने कहा कि ऐसे ब्लैक होल होने की भी संभावना है, जो इस ब्लैक होल की तुलना में धरती के अधिक करीब हों।