जो लोग हिंसा के समर्थन में खड़े हैं, उन्हें हिंसा ही निगल जाएगी-केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद से कोई फायदा नहीं होता तथा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नायकू का मारा जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जो कोई भी हिंसा का समर्थन कर रहा है, उसे हिंसा निगल जाएगी। सिंह ने कहा कि केवल आतंकवादी ही नहीं बल्कि ऐसे लोग जो भारत विरोधी गतिविधियों के जरिए आतंकवाद को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से समर्थ देते हैं अथवा सेना पर आतंकवादी हमलों पर नरम बयान देते हैं, वे भी आतंकवाद फैलाने के तथा सुरक्षा बलों और देश को नुकसान पहुंचाने के लिए समान रूप से दोषी हैं। उन्होंने यहां कहा कि आतंकवाद से कुछ भला नहीं होता और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नायकू का मारा जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ”जो कोई भी बंदूक के साथ खड़ा है वह बंदूक का ही निशाना बनेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है और देश सेना का ऋणी है। सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए न केवल आतंकवाद के विरूद्ध ढाल बने हैं बल्कि कोविड-19 और बाढ़ जैसी स्थितियों में भी उनकी रक्षा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि कर्तव्य निभाने के दौरान शहीद होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों का बलिदान एक आतंकवादी की मौत से कहीं अधिक पवित्र है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी और वहां उनसे सहानुभूति रखने वाले सुरक्षा बलों के दबाव में हैं और यह उनकी हताशा का ही परिणाम है कि जब पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, इन आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों ने सोचा कि वे स्थिति का फायदा उठा सकते हैं और भारतीय बलों को निशाना बना सकते हैं। सिंह ने घाटी में सफल संयुक्त अभियान के लिए सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *