उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर माइकोसिस के इलाज में काम आने वाली दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी के वितरण के लिए नीति बनाने को कहा है। न्यायालय ने सरकार को इसमें युवाओं को प्राथमिकता देने को कहा है। न्यायालय ने सरकार से कहा है कि दवाओं के किल्लत के चलते दवा वितरण के लिए मरीजों की प्राथमिकता तय करना जरूरी है ताकि सभी नहीं, कुछ जिंदगियों को बचाया जा सकें।
जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की पीठ ने कहा है कि वह काफी भारी मन से केंद्र सरकार को निर्देश दे रहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा के वितरण की नीति को युवा मरीजों को प्राथमिकता दी जाए, जो देश के भविष्य हैं। पीठ ने कहा कि दवा का आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिनके जीवित रहने की संभावना अधिक है, उन्हें एवं कम उम्र के मरीजों को, उन बुजुर्गों और अधिक उम्र के मरीजों की तुलना में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिन्होंने अपनी जिंदगी जी ली है।