लखनऊ
समाजवादी पार्टी के एमएलसी एवं प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का बयान
योगी सरकार में भ्रष्ट मंत्रियों की काली करतूत लगातार उजागर हो रही है,
पहले बेसिक शिक्षा मंत्री का कारनामा सबके सामने आया जिसमें उन्होंने अपने भाई को गरीबों का हक मारकर नौकरी दिला दी और करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीद ली यही नहीं इस मामले की कोई जांच भी नहीं हो रही है,
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और उनकी प्रमुख सचिव के बीच में शीत युद्ध जारी है,
स्वाति सिंह के विभाग में 5000 करोड़ के मोबाइल खरीदे जाने हैं,
कंपनी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएमओ तक में शिकायत की है,
अब तो मंत्री स्वाति सिंह और प्रमुख सचिव में ही खींचतान चल रही है,
मंत्री स्वाति सिंह टेंडर निरस्त करने का प्रेशर बना रही हैं,
मोदी जी आप क्यों नहीं मानते कि उत्तर प्रदेश में जाते जाते योगी सरकार भ्रष्टाचार के चरम पर है,
योगी आदित्यनाथ इस बात को बताए क्यों उन्होंने अपने मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई ?
उनको जेल कब भेजेंगे ?
उनके घर कब गिराए जाएंगे ?
उनकी संपत्ति की कुर्की कब होगी ?