प्रभारी मंत्री ने आई0सी0सी0सी0, जिला चिकित्सालय एवं टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण सीतापुर जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आयी मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश श्रीमती स्वाती सिंह जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने वैक्सीनेशन, एंटीजन टेस्ट, आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट, दवा की उपलब्धता, आक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उलपब्धता, सफाई व सेनेटाईजेशन आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि यदि कोई गर्भवती महिला कोविड पाजिटिव पायी जाती है तो उसे अनिवार्य रूप से कोविड हास्पिटल में बेड उपलब्ध कराया जाये तथा उनके बच्चों, अटेंडेंट आदि के रहने के लिये भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाये।
प्रभारी मंत्री ने आई0सी0सी0सी0 के निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या के विषय में जानकारी ली तथा वार्डों के सेनेटाईजेशन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने वहां तैनात चिकित्सा विभाग के स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों से वार्ता कर प्राप्त हो रही समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को देखा। इसके उपरान्त आॅख अस्पताल सीतापुर में बने टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण कराने आये लोगों से भी वार्ता की। इस दौरान मा0 सांसद धौराहरा रेखा अरूण वर्मा, मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।