अब हिंदी समेत आठ भाषाओं में कर सकेंगे इंजीनियरिंग
देश में अब भी ऐसे कई युवा है जिनको इंगलिश में लिखना और समझना कठिन होता है, भले ही वह काफी पढ़ाई में कौशल हो लेकिन केवल इंगलिश भाषा में पकड़ मजबूत न होने के कारण इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए अब हिंदी भाषी युवाओं के लिए इंजीनियरिंग आ गई है और अब ऐसे छात्र अपने सपने को पूरा करते हुए इंजीनियरिंग कर पाएंगे। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, इंजीनियरिंग की पढ़ाई न केवल हिंदी में होगी बल्कि मराठी, गुजराती, बंगाली समेत आठ भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में होगी। अब आप अपने पंसदीदा भाषा में इंजीनियरिंग कर पाएंगें।