20 से 22 फुट ऊंचा प्रकट हुआ अमरनाथ का हिमलिंग
कोरोना संकट के कारण लगातार दूसरे साल अमरनाथ यात्रा शुरू होने पर अभी भी संदेह है पर 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ यात्रा के प्रतीक हिमलिंग को बचाने के लिए इस बार अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है जो इस बार भी अपने पूर्ण आकार में प्रकट हुआ है। फिलहाल प्रदेश प्रशासन सर्दी के कारण हिमलिंग की रक्षार्थ सुरक्षाकर्मी तैनात करने से इंकार कर रही है पर उस पर दबाव बढ़ रहा है कि वह एक टीम को गुफा की ओर रवाना करे जिसका मकसद यात्रा से पहले दर्शन करने की कोशिश करने वालों को रोकना है, यात्रा शुरू होती है तो। 28 जून को यात्रा की शुरूआत होनी है। फिलहाल पंजीकरण ही आरंभ नहीं हो पाया है। न ही वे व्यवस्थाएं कोई मूर्त रूप ले पाई हैं जो यात्रा में शिरकत करने वालों के लिए निहायत ही जरूरी हैं।