देश में24 घंटे में 126 मौतें और 2958 नए केस, जारी है कोरोना के मामलों में उछाल

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा कम है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 49391 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 49391 केसों में 33514 एक्टिव केस हैं, वहीं 14182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 617 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 18991 हो गई है।  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 18991 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 15525 केस एक्टिव हैं और 2849 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 617 लोगों की जान जा चुकी है।  दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है।

राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 6636 मामलों में 5104 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 64 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1468 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।  मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4225 हो गई है, जिनमें से 176 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1000 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 7994 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 368 लोगों की मौत हो चुकी है और 1381 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5576 हो गई है। इनमें से से 4058 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 33 की मौत भी हो चुकी है और 1485 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।  कोरोना वायरस के अब तकआंध्र प्रदेश में 2342 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 589 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 36 की मौत भी हुई है। बिहार में अब तक 682 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 142 लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस के 3923 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 987 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 4772 मामले सामने आ चुके हैं। 89 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1525 लोग ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1852 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 140 की मौत हो चुकी है। इनमें से 368 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *