उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार महाराष्ट्र के अकोला से लखनऊ आई ट्रेन से 1300 यात्री पहुंचे। महाराष्ट्र से 24 कोच की ट्रेन वहां फंसे लोगों को लेकर आई। ट्रेन से यात्रियों को एक एक करके सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए उतारा गया और पोर्टिको एक व दो से सात लाइन लगाकर उन्हें थर्मल स्कैनिंग कर बसों में बैठाया गया। बाहर निकलने वाले सभी लोगों को ज़िला प्रशासन की मदद से खाने के पैकेट भी वितरित किये गए। स्टेशन परिसर में पुलिस प्रशासन की मदद से महाराष्ट्र में फंसे हुए आये लोगों को जिलेवार बसों में बिठा कर रवाना किया गया।