सचिन के लिये सरहद पार से आई शुभकामना , Covid 19 के खिलाफ छक्का मारने की मांग

नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट के भगवान के रूप में लोकप्रिय सचिन तेंदुलकर इस समय कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. दुनियाभर में उन्हें चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है. हर देश से लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 16 सचिन ने 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था तब उन्होंने सबसे पहले वसीम अकरम का ही सामना किया था. 

वसीम अकरम को विश्वास कोरोना के खिलाफ छक्का जड़ेंगे सचिन

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अकरम ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा ”जब आप 16 साल के थे, तो आपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया इसलिए मुझे यकीन है कि आप कोविड -19 के खिलाफ भी सिक्स मारेंगे! जल्द ही उबर जाओ मास्टर. बहुत अच्छा होगा यदि आप डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ भारत की विश्व कप 2011 की जीत का जश्न मनाएं…यदि ऐसा करना तो मुझे एक तस्वीर भेजना.”

भारतीय टीम ने 2 अप्रैल 2011 को ही श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्वकप जीता था. आज इस ऐतिहासिक जीत को 10 साल पूरे हो गये. दुखद बात ये है कि जब सचिन इस यादगार जीत का जश्न मनाने वाले थे तब उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है. उन्होंने अस्पताल से ही पूरे भारत को 2011 विश्वकप जीत को बधाई दी है. सचिन (Sachin Tendulkar Tweet) ने ट्वीट कर लिखा कि आपके विश और प्रार्थना के लिए धन्यवाद. इसके बाद हेल्थ पर जानकारी देते हुए सचिन ने बताया कि मेडिकल एडवाइस के बाद एहतियात के तौर पर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. 

सचिन के अलावा कई पूर्व खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर हाल के दिनों में खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये थे. उनके कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव आने के बाद कई अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ ने भी हाल के दिनों में कोरोना की चपेट में आ गये. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *