तिरुवनंतपुरमः पीएम मोदी शुक्रवार को दक्षिण विजय के लिए केरल और तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार शाम को ही मदुरै पहुंचकर उन्होंने मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा की और इसके बाद DMK और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि यह दोनों ही पार्टिायां लोकाचार को नहीं समझ सकीं और संस्कृति को बहुत हानि पहुंचाई. वहीं दोपहर बाद पीएम मोदी केरल के पथनमथिट्टा पहुंचे और यहां से LDF और UDF को घेरा.
मदुरै और केरल में और क्या बोले पीएम मोदी, जानिए बड़ी बातें
LDF ने बिगाड़ी केरल की छवि
पथनमथिट्टा से उन्होंने कहा कि LDF ने केरल की छवि बिगाड़ने की कोशिश की. उन्होंने एजेंटों का उपयोग करके पवित्र स्थानों को अस्थिर करने का प्रयास किया. वामपंथ का झूठ अब नहीं चलेगा. एक आयातित और अंतर्राष्ट्रीय रूप से अस्वीकृत विचारधारा को अब हमारी भूमि पर संस्कृति को रौंदने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’
सत्ता में बैठे लोगों का जमकर हो रहा है विरोध
उन्होंने कहा कि समाज के इतिहास में ऐसे समय होते हैं जब लोग अत्याचार, गलत शासन और उत्पीड़न के खिलाफ एक स्वर में बोलते हैं. इन पलों में लोग सत्ता में बैठे लोगों को बहुत स्पष्ट संदेश देते हैं.
केरल में पेयजल समस्या
केरल में पीने के पानी की उपलब्धता एक समस्या है. जब एनडीए सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया था तब केरल के सिर्फ 25 फीसदी घरों तक नल से जल की आपूर्ति थी. जब से ये मिशन शुरू हुआ तब से देश में करीब 20 फीसदी घरों को नल से जल की कनेक्टिविटी मिली है.
FAST का अर्थ समझाया
पीएम मोदी ने कहा कि NDA आपको आगे ले जाने के लिए विकास का एजेंडा लेकर आ रही है. उन्होंने FAST विकास की बात एक बार फिर दोहराई और कहा कि मेरी नजर में F से मत्स्य और उर्वरक, A कृषि और आयुर्वेद, S से कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण और T से पर्यटन और प्रौद्योगिकी है.
केरल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी
केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर जो पॉलिटिकल पंडित केरल के चुनाव का विश्लेषण कर रहे हैं, जब तक वो ये दृश्य (जनसभा में जमा भीड़) नहीं देखेंगे उनको समझ नहीं आएगा कि हवा कैसे बदल चुकी है.
मेट्रो मैन श्रीधरन की सक्रिय भूमिका: मोदी
पीएम ने कहा, ‘मेट्रो मैन श्रीधरन जैसे सम्मानित प्रोफेशनल की सक्रिय भूमिका केरल की राजनीति में एक गेम चेंजर रही है. एक व्यक्ति जिसने सालों तक इतना सब हासिल किया हो, जिसने भारत की प्रगति को गति दी हो, उसने समाज की सेवा करने के लिए बीजेपी को चुना. केरल ने इस बार बीजेपी और एनडीए को चुना है.’
मदुरै में DMK पर साधा निशाना
मदुरै में पीएम मोदी ने कहा कि DMK और कांग्रेस न तो सुरक्षा की गारंटी देगी और न ही गरिमा की. डीएमके ने शांतिप्रिय मदुरै को माफिया बनाने की कोशिश की. वे मदुरै की लोक संस्कृति को नहीं समझ पाए. कोई आश्चर्य नहीं कि नेता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहते हैं.
तमिल संस्कृति को कर रहीं खराब
पीएम मोदी ने कहा कि DMK और कांग्रेस के पास बात करने के लिए कोई वास्तविक एजेंडा नहीं है, लेकिन उन्हें अपने झूठ पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि लोग मूर्ख नहीं हैं. कांग्रेस-डीएमके खुद को तमिल संस्कृति के एकमात्र रक्षक के रूप में दिखाते रहते हैं, लेकिन तथ्य कुछ और ही बताते हैं.
जल्लीकट्टू पर किया घेराव
उन्होंने कहा कि 2011 में यूपीए दिल्ली में सत्ता में थी और द्रमुक के पास केंद्र सरकार में बड़े मंत्रालय थे. उसी यूपीए सरकार ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया. एक यूपीए नेता ने जल्लीकट्टू को एक बर्बर प्रथा बताया!
उन्होंने कहा कि क्या यह शब्द आप उसके लिए उपयोग करते हैं जो सदियों से तमिल संस्कृति का हिस्सा है? 2016 में, तमिलनाडु कांग्रेस के घोषणापत्र ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.
कांग्रेस-डीएमके को खुद पर शर्म आनी चाहिए! 2016-17 में, TN के आम लोग एक समाधान चाहते थे और चाहते थे कि जल्लीकट्टू जारी रहे. मैं उस दर्द को समझ सकता था. हमारे सरकार ने तब AIADMK सरकार द्वारा TN में लाए गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जिसने जल्लीकट्टू को जारी रखने की अनुमति दी.
जाग गया है मदुरै
इस दौरान पीएम ने कहा कि मदुरई एक ऐसा शहर है जो कभी नहीं सोता है और हमेशा जागता रहता है! मुझे यकीन है कि मदुरै राजनीतिक वास्तविकताओं के लिए जाग गया है और विकास और प्रगति के लिए मतदान करेगा जो एनडीए को आश्वासन देता है.