भारत-नेपाल सीमा खुलते ही भारतीयों का जमावड़ा कैसीनो में …

अंतरराष्ट्रीय सीमा आवाजाही के लिए खुलने के बाद भारतीयों का नेपाल के कैसीनो में आना-जाना दोबारा शुरू हो गया है। चम्पावत, यूपी व अन्य राज्यों से तमाम लोग बनबसा-टनकपुर बैराज के रास्ते कैसिनो पहुंच रहे हैं। कैसीनो में लोग लाखों रुपए कमाने के लालच में जमापूंजी गंवाने लगे हैं। कोरोना के चलते बीते एक साल से सीमा बंद कर दी गई थी। इस वजह से नेपाल के महेंद्रनगर स्थित कैसीनो बंद चल रहे थे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा से आवाजाही की अनुमति मिलने के बाद टनकपुर-बनबसा समेत अन्य इलाकों से लोग जुआ खेलने के लिए दोबारा कैसीनो पहुंचने लगे हैं।

यहां सिर्फ यह लोग जुआ ही नहीं बल्कि लोन में पैसे भी बांट रहे हैं। भारतीयों को लाने के लिए कैसीनो संचालक सीमा से सटे इलाकों तक वाहन भेज रहे हैं, जिसमें सवार होकर भारतीयों को इस जुआघर तक लाया जा रहा है। पूर्व में टनकपुर बनबसा के कई लोग पैसा और जायजाद हारने के बाद खुदकुशी भी कर चुके हैं। भारतीयों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाने वाले कैसीनो में नेपालियों की एंट्री प्रतिबंधित है। जनवरी 2020 में करीब 25 लोगों को चिन्हित कर चम्पावत पुलिस ने नोटिस भी भेजे थे।  

बर्बादी का कारण बन रहे नेपाल के कैसीनो
टनकपुर-बनबसा सीमा से लगे नेपाल के महेंद्रनगर व एक साल पूर्व गड्ढा चौकी के पास सूखासाल क्षेत्र में खुला नया कैसीनो भारतीयों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पहले 12 घंटे संचालित होने वाले कैसिनो अब 24 घंटे संचालित हो रहे हैं। पूर्व में इसी जांच के लिए चम्पावत पुलिस ने ईडी व आयकर विभाग को इनकी सूची भेजी थी।

कौन किस काम से जा रहा, पता नहीं चलता
सीमा से नेपाल में प्रवेश कर रहे भारतीयों को रोकना सुरक्षाबलों के लिए भी आसान नहीं है। यहां कौन किस काम से नेपाल जा रहा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हालांकि एसएसबी नेपाल जाने वालों से कड़ी पूछताछ कर रही है। लेकिन लोग तमाम तरह के बहाने बनाकर कैसीनो तक पहुंचने में सफल हो रहे हैं।

कैसिनो जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। सीमा पर सुरक्षाबलों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। पहले भी 25 लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजे गए हैं। शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक सीमा से आवाजाही बंद रहेगी। मनी लांड्रिंग और ब्याज पर रकम देने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *