दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी गई है. जिन बच्चों को पहली लिस्ट में एडमिशन नहीं मिल सका है, उनके अभिवावक दूसरी लिस्ट में अपने बच्चों का नाम चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हो चुकी है. दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी की गई थी.
पहली लिस्ट में बच गई सीटों के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गुरूवार को दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की है. बच्चों के अभिवावक स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दूसरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
जारी की गई दूसरी एडमिशन लिस्ट
दिल्ली शिक्षा निदेशालय गुरुवार को नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी कर दी है.
बच्चों के अभिवावक सभी स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लिस्ट में अपने बच्चों का नाम चेक कर सकते हैं.
एडमिशन प्रक्रिया के दौरान बच्चों के अभिवावकों को अगर किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे 27 मार्च तक दिल्ली शिक्षा निदेशालय में अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं.
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने के बाद भी अगर कुछ सीटें बाकी रह जाती हैं, तो दिल्ली शिक्षा निदेशालय 27 मार्च को तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी करेगा.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार निजी स्कूल एडमिशन लिस्ट के साथ ही वेटिंग एडमिशन लिस्ट भी जारी करेंगे.
जारी हो चुकी है आवेदकों की सूची
जिन बच्चों के अभिवावकों ने दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदन किया था. उन सभी की प्राप्त अंको के साथ 9 मार्च को सूची जारी की गई थी.
इसके बाद निजी स्कूलों ने भी 15 मार्च को दाखिला मानदंड के आधार पर आवेदन करने वाले बच्चों की सूची जारी की थी.
इस सूची को ही आधार बनाकर निजी स्कूलों ने पहली एवं दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की है.
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए 18 फरवरी से 4 मार्च, 2021 के बीच ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
कम नहीं की जाएंगी सीटें
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित रही है. इस कारण इस बार नर्सरी कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया भी देर से शुरू हो सकी.
कई अभिवावक इस बात को लेकर भी असमंजस में थे कि कोरोना महामारी के कारण कहीं नर्सरी में सीटें तो नहीं कम कर दी जाएंगी.
अभिवावकों की इस चिंता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने यह साफ किया है कि इस नए सत्र में नर्सरी कक्षा में सीटों को कम नहीं किया जाएगा.
हर स्कूल में बीते तीन सत्रों में नर्सरी में जितनी सीटें थीं, उस स्कूल को नए सत्र में भी इन सीटों की संख्या को बरकरार रखना होगा.
एडमिशन के समय किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
बच्चे के अभिवावक के नाम पर जारी किया गया आधार कार्ड.
राशन कार्ड, जिसमें बच्चे तथा माता-पिता सभी का नाम दर्ज हो.
बच्चे अथवा माता-पिता के नाम पर जारी किया गया कोई मूल प्रमाण-पत्र.
बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र.
बच्चे के किसी भी अभिवावक के नाम पर जारी किया गया मतदाता पहचान प्रमाण-पत्र.
बच्चे के किसी भी अभिवावक के नाम पर जारी बिजली, पानी अथवा टेलीफोन बिल.