Jhansi-
रेलवे स्टेशन पर ननों को उतारने का मामला, घटना को लेकर आज हो सकती बड़ी कार्रवाई, 19 मार्च को ननों के साथ हुई थी अभद्रता, गृहमंत्री अमित शाह ने भी कार्रवाई की बात कही, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा – अमित शाह, नन बच्चियों के साथ दिल्ली से राउलकेला जा रही थीं.
धर्मातरण के शक में ABVP कार्यकर्ताओं ने उतारा था, रेलवे स्टेशन पर उनको रोककर आधार कार्ड देखा था।