कटनी से मामला सामने आया है. जहां बैंगलुरु से कटनी सफर कर रही एक लड़की को करीब 36 घंटे तक मनचलों की छेड़छाड़ और अभद्रता का सामना करना पड़ा. इस बीच सरकार द्वारा चालू की गई हेल्पलाइन भी उसके कोई काम नहीं आई. जब 36 घंटे बाद वह कटनी पहुंची तो उसने स्टेशन पर पहुंचे अपने परिजनों के साथ मिलकर उन मनचलों को चप्पल, जूतों और लात-घूंसों से जमकर पीटा