होली से पहले दिल्ली और मुंबई में कोरोना बेकाबू

होली से ठीक पहले कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकारें कई तरह की पाबंदियां लगाकर इसपर काबू करने की कोशिश कर रही हैं. 

नई दिल्ली: पिछले साल भारत में कोरोना के कारण पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के एक साल बाद कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होता दिख रहा है. भारत में होली से ठीक पहले कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. मरीजों की संख्या के साथ-साथ इसकी वजह से होने वाली मौतों के आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकारें होली से पहले कई पाबंदियां कोरोना पर काबू करने के लिए लगा रही हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर पाबंदी लग गई है.

गाइडलाइन्स जारी की हैं. जिसमें मरीजों की पहचान, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और तेजी से इजाज पर जोर दिया गया है. हालांकि कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लेकिन ये उपाय भी मरीजों की संख्या को कम करने में फिलहाल उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं. 

देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी तेजी लाई जा रही है. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत की जा रही है. हालांकि ये भी देखने में आया है कि जिन राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है वहीं पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.  देश भर में से बुधवार को एक बार फिर कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले. यहां कोरोना के 31 हजार 855 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. हालांकि, 15 हजार 98 मरीज डिस्चार्ज होकर घर चले गए. साथ ही 95 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब कुल  केस की संख्या  25,64,881 है. इसमें से 2,47,299 एक्टिव मामले हैं. जबकि अब तक कुल 22,62,593 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. साथ ही, 53,684 लोगों क मौत हो चुकी है.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बुधवार को 1254 नए कोविड केस सामने आए हैं. जबकि 769 मरीज ठीक हुए है और  6 की मौत हुई है. राज्य में कुल केस की संख्या  6,51,227 पहुंच गई है. जबकि 6,35,364 मरीज रिकवर हो चुके हैं और अब तक 10,973 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4890 है.

मुंबई
मुंबई में आज 5185 नए केस सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, राहत की बात है कि 2088 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. मुंबई में अब तक कुल मामले 3,74,611 है. इसमें से 3,31,322 ठीक हुए हैं और 11,606 की डेथ हुई है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 30,760 है.

गुजरात
गुजरात में 1790 नए केस सामने आए हैं और 1277 ठीक हुए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 8  संक्रमितों की डेथ हुई है. अब तक कुल केस की संख्या 2,92,169 है.  इसमें से 2,78,880 रिकवर हुए हैं और 4,466 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 8,823 है.

केरल
केरल में 2456 संक्रमित केस मिले हैं और 2060 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 10 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में 10,80,803 पहुंच गई है और कुल 4527 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 24,268 पहुंच गया है.

राजस्थान
राजस्थान में 669 मामले आए हैं और 258 ठीक हुए हैं. जबकि 1 की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 3,27,175 कोविड के मामले दर्ज हुए हैं. इसमें से 3,19,695 मरीज ठीक हुए हैं और 2808 की डेथ हुई है. एक्टिव मामले अब 4672 हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *