पीएम मोदी ने बंगाली संस्कृति को अपने भाषण में ढाल लिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.’ यानी 2 मई को दीदी जाएंगी और परिवर्तन आएगा.
- पीएम मोदी ने बंगाली संस्कृति को अपने भाषण में ढाल लिया है
- केंद्र की योजना से बंगाल के किसानों को दूर रखा जा रहा है
- कोलकाताः पं. बंगाल में पहले चरण के चुनाव में दो दिन बचे हैं. इससे पहले ही बुधवार को पीएम मोदी यहां के कांथी क्षेत्र पहुंचे और मेगा रैली की. पीएम मोदी ने जनसभा को संबधित करते हुए मंच से ऐलान किया कि 2 मई को ममता दीदी और TMC सरकार का जाना तय है. इस दौरान उन्होंने कट कमीशन और कट मनी पर रोक लगाने की बात कही तो साथ ही यह भी कहा कि दीदी किसानों से दुश्मनी ले रही हैं.
उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए कहा कि इसे बंगाल के लोगों की आवाज सुनकर बनाया गया है.
कांथी की जनसभा में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा, जानिए खास बातें