पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए सख्त निर्देश
लखनऊ। लॉक डाउन के कम्प्लीट पालन के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस को सख्त निर्देश दिया। पुलिस व सिटीजन के बीच होने होने वाली अभद्रता के मद्देनजर पुलिस को बॉडी वार्म कैमरा लगाकर लॉक डाउन का पालन कराने का भी निर्देश दिया।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बिना पास के अनावश्यक रूप से निकलने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को खुद की सुरक्षा रखने व एतिहाद बरतने की नसीहत भी दी।
कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस टीम चप्पे-चप्पे पर मौजूद है और पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।
एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिंहा व ACP हज़रतगंज अभय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान में बिना पास के अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की।