रेड जोन, ऑरेंज व ग्रीन जोन में आने वाले यूपी के ज़िलों की सूची
नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश के सभी जिलों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या के आधार पर विभिन्न तीन जोन में बांटा गया है, जिसमें सबसे गंभीर रेड जोन है। दूसरा, ऑरेंज जोन, जिसमें अपेक्षाकृत कम संख्या में संक्रमण के केस आए है। तीसरा ग्रीन जोन, जहां पर या तो कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला अथवा पिछले 21 दिन में कोई संक्रमण की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। इस आधार पर उत्तर प्रदेश के कुल जिलों को तीन भागों में बांटा गया जिसमें रेड जोन में 19 जिले ऑरेंज जोन में 35 जिले तथा ग्रीन जोन में 20 जिले शामिल किए गए हैं इनकी सूची सामने दी गई है।