बिहार में कानून व्यवस्था पर नवगठित नीतीश सरकार के तीखे तेवर के बाद विभिन्न जिलों में अब पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। जहानाबाद में एसपी मीनू कुमारी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में टेहटा ओपी के एएसआई और कल्पा ओपी के एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में दो दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया गया। वरीय पुलिस अधिकारी एएसपी मुख्यालय हरि शंकर और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने जिले के टेहटा, कल्पा और कड़ौना ओपी के इलाके में रात में औचक निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि टेहटा और कल्पा ओपी पुलिस की लापरवाही पकड़ी गई जबकि कड़ौना के प्रभारी समेत होमगार्ड तक ड्यूटी के प्रति सक्रिय दिखे। गड़बड़ी पाए जाने पर एसपी ने टेहटा ओपी में ओडी ड्यूटी से अनुपस्थित एएसआई दुर्गा चौधरी और पेट्रोलिंग डयूटी नही करने वाले कल्पा ओपी के एएसआई संजय कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही टेहटा और कल्पा ओपी के प्रभारी क्रमशः बैरिस्टर पासवान और राजेश कुमार सिंह से इसके लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एसपी बताया कि रात्रि गश्ती निरीक्षण के दौरा रात करीब 1:30 बजे मात्र एक होमगार्ड लालबाबू प्रसाद संतरी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। अन्य पुलिसकर्मी सोए हुए थे। संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले कल्पा ओपी क्षेत्र में रात्रि गश्ती नाम की चीज नहीं देखी गई। एसपी ने बताया कि रात में ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहने वाले कल्पा ओपी के होमगार्ड लाल बाबू प्रसाद को पुरस्कृत किया जाएगा।
काको स्थित मंडल कारा में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए पांच महिला आरक्षी समेत 12 कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि कड़ौना ओपी के प्रभारी समेत वहां संतरी ड्यूटी पर महिला और पुरुष होमगार्ड एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सक्रिय थे। एसपी ने बताया कि कर्तव्य के प्रति पूरी तरह मुस्तैद वहां के सभी पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई की और बताया कि प्रभारी अजीत कुमार, ओडी पदाधिकारी एएसआई रंजीत कुमार एवं नेपाली मंडल, होमगार्ड शिव यादव और सुप्रिया कुमारी को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि दो दिवसीय अभियान के दौरान फरार 48 आरोपितों एवं अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें डकैती व लूट कांड के भी आरोपित शामिल हैं।