पत्रकार कल्याण योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने समन्वय स्थापित करने हेतु सूचना विभाग के उप निदेशक त्रिलोकी राम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यूनियन ने पीआईबी के एडीजी आर.पी.सरोज के प्रति आभार व्यक्त किया है । जिन्होंने विभाग के उपनिदेशक श्रीकांत श्रीवास्तव को समन्वय का काम सौंपा है ।
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी यूपीडब्ल्यूजेयू के मीडिया प्रभारी एवं सक्रिय पत्रकार नितिन श्रीवास्तव ने दी।
यूपीडब्ल्यूजेयू के मीडिया प्रभारी एवं सक्रिय पत्रकार नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार ने उक्त पत्रकार कल्याण योजना 1 फरवरी 2013 को शुरू की थी, लेकिन योजना का सही प्रचार-प्रसार न होने के कारण पत्रकार और उनके परिवार योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इसी क्रम में 1 मार्च 2020 को यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय पत्रकार कल्याण सहायता सेल का गठन किया था । सेल के गठन के बाद कई दर्जन पत्रकारों के प्रकरणों को श्री द्विवेदी ने आगे बढ़ाया ।