लखनऊ: मोहनलालगंज में युवक की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या.
मॉर्निंग-वॉक के दौरान हुई घटना.
मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का मिला शव.
मृतक के पास दो खोखे मिले,
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो भी मिली.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का मामला. मृतक के परिजनों के मुताबिक गोली मारकर हुई हत्या.
मोहनलालगंज के पूरननगर की घटना.
मृतक की मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव के बीडीसी व प्रापर्टी डीलर विजय प्रताप के रूप में हुई शिनाख्त.
मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव में मार्निंग वाक पर निकले बीडीसी व प्रापर्टी डीलर पर स्कार्पियों कार चढाकर दबंग ने की हत्या.
भगाने में दबंग की स्कार्पियों कार भी मौके पर पलटी,कार के पास मिले खाली कारतूसो के खोखे.
परिजन लगा रहे दबंग पर गाड़ी चढाने के साथ गोली मार कर हत्या का आरोप,
आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीण हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े, नहीं उठाने दे रहे मृतक का शव.
परिजनों का आरोप प्रापर्टी विवाद में दबंग ने गाड़ी चढाने के साथ गोली मार कर मौत के घाट.
मोहनलालगंज कोतवाल नहीं लगा पा रहे अपराध पर लगाम.