अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आज, पूरी दुनिया की टिकीं निगाहें.
ट्रंप जीतेंगे या बिडेन की होगी ताजपोशी ?
अमेरिका में मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. चुनाव से पूर्व किए गए कई सर्वे में जो बिडेन का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. वैसे जानकारों का कहना है कि पिछले बार के चुनाव की तरह इस बार भी साइलेंट वोटर ही किंगमेकर साबित होंगे.