राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए बीजेपी के सभी 8 और सपा-बसपा के एक-एक उम्मीदवार। बीजेपी से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा हुए निर्विरोध निर्वाचित वहीं सपा से रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम हुए निर्विरोध निर्वाचित हुए।