लखनऊ एयरपोर्ट का नाम बदलकर अदानी लखनऊ इंटरनेशनल होगा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ का एयरपोर्ट अब 1 नवंबर से अदानी ग्रुप का हो जाएगा। एयरपोर्ट का नाम भी बदला जाएगा लखनऊ एयरपोर्ट का नाम अब अदानी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड होगा।
अदानी ग्रूप अब एयरपोर्ट को अगले 50 वर्षों के लिए लेगा एयरपोर्ट अपने हाथों में।
अब यात्रियों की सुविधाओं एयरपोर्ट के रखरखाव का जिम्मा अदानी ग्रुप का।
लखनऊ से सालाना 55 से 60 घरेलू अंतरराष्ट्रीय उड़ाने यात्री भरते हैं ।