पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के मैनेजर ब्रज भवन चौबे से पूछताछ का मामला
लखनऊ। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के मैनेजर ब्रज भवन चौबे से पूछताछ का मामले में 2 दिन की पूछताछ के बाद मैनेजर ने ईडी को गायत्री और उसके करीबियों की करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज दिए।
गायत्री प्रजापति ने तो अपने ड्राइवर और पानी पिलाने वाले को तक करोड़ों का मालिक बना दिया।
गायत्री प्रजापति ने कंपनी के चौकीदार और ड्राइवर रामराज को करोड़पति बना दिया।
गायत्री के ड्राइवर रामराज के नाम पर दर्ज करोड़ों की संपत्ति की कई रजिस्ट्री ईडी को दी गई।
गायत्री के कंपनी एमजीए कॉलोनाइजर्स में चौकीदार रामसहाय और रामू भी करोड़पति निकला।
गायत्री प्रजापति के मैनेजर ब्रजभवन चौबे ने ईडी को डेढ़ दर्जन बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा सौंपा।
ब्रजभवन चौबे को ED ने लगातार 2 दिन बुलाकर गायत्री प्रजापति के रैकेट के बारे में जाना।