UP : एसपी गोयल पर राज्यपाल का पत्र मुख्यमंत्री को प्राप्त नहीं!

एसपी गोयल पर राज्यपाल का पत्र मुख्यमंत्री को प्राप्त नहीं!

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक द्वारा मुख्यमंत्री के प्रमुच सचिव एस पी गोयल के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 30 अप्रैल 2018 को भेजा पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं पहुंचा.
राम नाइक ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को कथित रूप से कहा था कि इंदिरानगर, लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता ने उन्हें बताया कि हरदोई स्थित उनके पेट्रोल पम्प में अतिरिक्त भूमि हेतु प्रस्ताव एस पी गोयल के पास लंबित है, जो इस काम के लिए 25 लाख रुपये मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने के कारण निर्णय नहीं हो रहा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के जन सूचना अधिकारी महेंद्र विक्रम सिंह ने अपने उत्तर में बताया कि यह पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय के अभिलेखों में उपलब्ध नहीं है. नूतन के अनुसार यह आश्चर्यजनक है कि राज्यपाल का मुख्यमंत्री को सीधे भेजा पत्र भी अभिलेखों में मौजूद नहीं है.

RTI Application-
Registration Number DOCMO/R/2020/60410
PIO, Chief Minister Office
Date of Filing: 03/09/2020

कृपया श्री अभिषेक गुप्ता, 24, इंदिरा नगर, लखनऊ के ईमेल दिनांक 18/04/2020 द्वारा श्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव के स्तर पर पेट्रोल पंप

की स्वीकृति के लिए रु० 25 लाख मांगे जाने विषयक
शिकायत के संबंध में श्री राम नाइक, तत्कालीन राज्यपाल द्वारा श्री योगी आदित्यनाथ
को प्रेषित पत्र संख्या 962.नि०स०-सपा० दिनांक 30/04/2018 से संबंधित निम्न सूचना प्रदान करने की कृपा करें

  1. अभिलेखों के अनुसार यह पत्र आपके कार्यालय में कब प्राप्त हुआ.
  2. इस पत्र के संबंध में शासन स्तर पर क्या कार्यवाही हुई.
  3. इस पत्र के सम्बंध में शासन द्वारा क्या निर्णय लिया गया.
  4. कृपया इस पत्र से संबंधित शासन की पत्रावली के समस्त पृष्ठ (नोटशीट तथा पत्राचार सहित) की प्रमाणित प्रति
    प्रति प्रदान करने की कृपा करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *