टीआरपी घोटाले की जांच के लिए सीबीआई लखनऊ में जमी😎 सीबीआई टीम ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर और केस डायरी समेत अन्य दस्तावेज अपनी सुपुर्दगी में ले लिए हैं। टीम ने विवेचक से संपर्क कर जरूरी जानकारियां हासिल की। कमल शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं की।
इंदिरानगर निवासी व विज्ञापन कंपनी गोल्डन रैबिट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक कमल शर्मा ने 17 अक्तूबर को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि कुछ चैनलों ने टीआरपी का फर्जीवाड़ा कर अपनी रेटिंग बढ़ाकर दिखाई और विज्ञापन प्रभावित किया।