कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार से केरल के वायनाड के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे। गांधी एक विशेष उड़ान से कोझिकोड पहुंचेंगे और कलेक्टर द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले सड़क मार्ग से मलप्पुरम जाएंगे।
बैठक के बाद उनका कालपट्टा के सरकारी गेस्ट हाउस में जाने का कार्यक्रम है, जहां वह रात के लिए रहेंगे। वह अगले दिन वायनाड जाएंगे। पार्टी नेताओं ने कहा है कि गांधी की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कोई सार्वजनिक समारोह तय नहीं है। वायनाड जिले के अलावा, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों के कई क्षेत्र अपने निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को वायनाड कलेक्ट्रेट में कोविड-19 की समीक्षा बैठक करेंगे। वे वायनाड कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक भी करेंगे और फिर वह रात के लिए कालपाटा के सरकारी गेस्ट हाउस वापस आएंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन गांधी जिला अस्पताल मथावाड़ी जाकर जायजा लेंगे। इसके बाद वह कन्नूर एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से वह विशेष फ्लाइट लेकर वापस दिल्ली जाएंगे।