यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल ,कॉलेज और यूपी के मदरसे

लखनऊ।

  • यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज।
  • सात महीने से बंद सभी शिक्षा बोर्डों में आज से शुरू होगी पढ़ाई।
  • कक्षा 9 से 12वी तक की शुरू होगी पढ़ाई।
  • दो पालियों में शुरू होंगीं कक्षाएं।
  • सुबह 8.50 से दोपहर 3.30 तक दो पालियों में संचालित होंगीं कक्षाएं।
  • स्कूल खोलने के समय कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से किया जाएगा पालन।
  • हर पाली में स्कूल का होगा सेनेटाइजेशन।
  • हर कक्षा में 50 फीसदी ही छात्र आएंगे।
  • विद्यार्थी 6 फुट की दूरी पर बैठेंगे।
  • विद्यार्थियों को बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी
  • लखनऊ – आज से खुलेंगे यूपी के मदरसे।
  • सेकंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फ़ाज़िल की होंगी कक्षाएं।
  • दो पालियों में संचालित होंगे प्रदेश के मदरसे।
  • प्रथम पाली में सेकंडरी और फ़ाज़िल की कक्षाएं।
  • द्वितीय पाली में सीनियर सेकंडरी और कामिल की कक्षाएं।
  • 50 प्रतिशत छात्रों को मदरसे में प्रतिदिन आने की अनुमति।
  • अभिभावक की लिखित सहमति से ही बुलाए जा सकेंगे मदरसे के छात्र
  • मदरसों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आवश्यक।
  • मदरसे के शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य।
  • 6 फिट की दूरी पर बच्चों को बैठाने का इंतजाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *