लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हत्याकांड के सिलिसिले में ब्यानबाज़ी को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह को तलब किया।
बलिया में SDM और CO की मौजूदगी में हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह डब्लू को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ के गोमतीनगर जनेश्वर मिश्रा पार्क से गिरफ्तार किया है ।
इस मामले में आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया है ।
सुरेंद्र सिंह घटना के बाद से खुल के आरोपियो के पक्ष में खड़े हैं ।और मीडिया में लगातार हत्यारे का बचाव भी कर रहे हैं ।सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने की बात कर रहे हैं ।
कल सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा था कि लखनऊ से लेकर बलिया तक पुलिस अधिकारी उनसे धीरेंद्र सिंह को सरेंडर करने के लिये गिड़गिड़ा रहे हैं ।
विधायक सुरेंद्र सिंह पीड़ित पक्ष पर FIR कराने की मांग कर रहे हैं । कल वे आरोपी के घर भी गये थे ।