गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव में महिला को घर में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला ने कोतवाली में आकर तहरीर दी तो कोतवाल व सीओ ने गांव पहुंचकर जांच की लेकिन देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है।गुन्नौर कोतवाली इलाके के कादराबाद निवासी महिला ने कोतवाली गुन्नौर में पहुंचकर शुक्रवार शाम को आपबीती बताने के साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर भी दी। महिला ने कहा कि उसे गुरुवार शाम को कुछ लोग अगवा कर पास के गांव गैंहट में ले गये और फिर वहां उसके साथ चार-पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने कहा कि इन लोगों ने किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उसे कमरे में बंद कर दिया और बाहर नहीं निकलने दिया। महिला का कहना है कि बंधक रहने के बाद वह किसी तरह छूटकर थाने तक पहुंची है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात को कोतवाल गुन्नौर संजीव कुमार के साथ ही सीओ केके सरोज भी गांव पहुंचे। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। महिला भी गांव में नहीं मिली है। वहीं जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है उनमें से एक व्यक्ति के घटना के समय गांव में कई लोगों के साथ मौजूद होने की बात सामने आई है । वहीं दूसरे आरोपी का कहना है कि वह बुखार से पीड़ित है। इसके पीछे राशन दुकान की राजनीति हो सकती है, लेकिन पुलिस गहनता से जांच कर रही है।