गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी में गोली मारकर वृद्ध महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने वृद्धा के बेटे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में वृद्धा के बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित सारा मार्ग पर वृद्धा सावित्री देवी की कमरे से खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतका के बड़े बेटे धर्मेंद्र त्यागी ने अपने छोटे भाई हरेंद्र त्यागी व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने 19 सितंबर को हरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अतिरिक्त थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में एक और आरोपी कालू पुत्र सुल्तान निवासी सारा गोविंदपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ में कालू ने पुलिस को बताया कि काफी समय पहले उसने वृद्धा सावित्री से 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। 50 हजार रुपये चुकाने के बाद भी सावित्री लगातार पैसों का तकादा करती आ रही थी। इसी बेइज्जती के चलते मेरी पत्नी ने दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इसका बदला लेने के लिए उसने हरेंद्र के साथ मिलकर वृद्धा की हत्या की योजना बनाई थी।