गर्मी की छुट्टियां लॉकडाउन में लागू करने की सिफारिश

to reduce the burden of student bags the facility of locker will be available in govt schools in wes

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने गर्मियों के अवकाश को लॉकडाउन में लागू करने के लिए लिए प्रमुख सचिव को संस्तुति भेजी है। शिकायत मिल रही थी कि लगातार चार-पांच घंटे की ऑनलाइन पढ़ाई से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से कुछ अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन भी नहीं है।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद के सभी स्कूलों में वाह्ट्सएप ग्रुप या अन्य गतिविधियों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई थी। ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को रोजाना चार से पांच घंटे तक लैपटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे उनकी आंखों में दिक्कत हो रही है। वहीं कुछ अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन भी नहीं है या ऑनलाइन एप इस्तेमाल करना नहीं आता।

इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने सोमवार को कई छात्रों से मोबाइल पर बातकर ऑनलाइन क्लासेस के दौरान होने वाली समस्याओं की जानाकरी ली। इसके बाद मई व जून में पड़ने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश को लॉकडाउन में जारी करने के लिए प्रमुख सचिव को संस्तुति भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *