मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार (27 अप्रैल) को 113 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,330 पर पहुंच गई। मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंदौर में छह, भोपाल में तीन और मंदसौर में एक मौत शामिल है, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 240 नए मामले सामने आए हैं।