हंगामा करने वाले 8 सांसद एक सप्ताह के लिये निलम्बित

राज्यसभा में किसान बिल पास होने के दौरान हंगामा करने वाले 8 सांसदो को एक सप्ताह के लिये निलम्बित किया गया

दिल्ली

किसान बिल के दैरान राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कार्यवाही की है । सभी आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिये निम्बित कर दिया है ।

निलम्बित राज्य सभा सांसदों में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, TMC के डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस के राजीव सातव भी शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *