अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू , (हिफी न्यूज)। जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ
से घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है, साथ ही मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्तौल बरामद की हैं। सीमा सुरक्षा
बल के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध तस्करों ने शनिवार और रविवार की रात आरएसपुरा सेक्टर के अरनिया
इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया।
उन्होंने कहा कि बुधवार और बुल्लेचक सीमा चैकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुछ
पाकिस्तानियों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी। वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर
रहे थे। इस पर बीएसएफ ने गोलीबारी की और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह सघन
तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के 58 पैकेट, दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के दो मददगारों को पुलिस ने शनिवार को
गिरफ्तार कर उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि दोनों को जिले के अवंतीपोरा
एवं र्ख्यू इलाके से पकड़ा गया है। इनके पास से आतंकी संगठनों हिजबुल मुजाहिद्दीन एवं अल बदर से संबंधित
आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच
की जा रही है ।
000000000000000000000000000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *