प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि- माननीय प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हमने मेघालय में ग्रीन जोन या गैर-कोविड-19 प्रभावित जिलों में गतिविधियों पर छूट के साथ लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रखने की बात कही है। पीएम से चर्चा के दौरान संगमा ने लॉकडाउन को खत्म न करने की सलाह दी।
पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य संबद्ध मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।