अगले महीने से स्टार्टअप के ई शॉप मुद्दे सुलझाएगी सरकारः पीयूष गोयल
नई दिल्ली, (हिफी न्यूज)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले महीने से स्टार्टअप
के ईशॉप मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्टार्टअप्स से
ईशॉप मुद्दे से जुड़ी सभी जानकारियां और दस्तावेज देने को कहा है। भारतीय उद्योग परिसंघ के
कार्यक्रम में गोयल ने कहा, स्टार्टअप समुदाय एंप्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ई शॉप) से जुड़ी अपनी सभी
चिंताओं को लिखित रूप में सरकार तक पहुंचाए। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग
(डीपीआईआईटी) अक्तूबर-नवंबर से इन पर चर्चा कर सुलझाने का प्रयास करेगा।
ई शॉप के तहत स्टार्टअप कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए शेयर में हिस्सा देती हैं।
गोयल ने कहा, पिछले बजट में हमने स्टार्टअप को ई शॉप पर टैक्स भुगतान में बड़ी राहत दी थी। अब
हम अगले बजट में देखेंगे कि सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप के लिए इसे किस तरह और बेहतर
व सरल बनाया जा सकता है। वेंचर कैपिटल्स की 9यूनीकॉर्न देश के शुरुआती स्तर के स्टार्टअप में 100
करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी पहले भी देश के 75 से अधिक स्टार्टअप में निवेश की घोषणा कर
चुकी है। इसमें फिनटेक स्टार्टअप भारत-पे भी शामिल है। कंपनी के संस्थापक सदस्य डॉ अपूर्व रंजन
शर्मा ने कहा कि भारतीय उद्यमियों पर दांव लगाने यह सबसे बेहतर समय है। हमें उम्मीद है कि जल्द
ही देश में यूनिकॉर्न की संख्या चार गुना तक बढ़ जाएगी।
00000000000000000000000000000000000000