हाईकोर्ट ने एसएसपी को किया तलब- एसएसपी ने 8 पुलिस वालों को किया लाइन हाजिर

हाईकोर्ट ने एसएसपी को किया तलब तो कोर्ट में पेश होने से पहले एसएसपी ने 8 पुलिस वालों को किया लाइन हाजिर

वाराणसी…
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिवकुमार त्रिवेदी छित्तुपुर के पंजाबी लॉज में रहता था।
13 फरवरी को बीएचयू के एक छात्र की सूचना पर डायल 112 उसे लंका थाने ले गई। इसके बाद से छात्र थाने से लापता है।
सूचना के अनुसार जब पुलिस उसे थाने लेकर आई तो छात्र थाने के शौचालय से निकला और फिर अभी तक दिखा नहीं। फरवरी से छात्र का कोई अता पता नहीं है। मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और आज 3 सितंबर को एसएसपी को व्यक्तिगत तलब किया है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि बीते 12 फरवरी को बीएचयू का बीएससी का छात्र शिव कुमार गायब हो गया था। मामले की जांच कराई गई तो लंका थाने के दरोगा प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी व कुंवर सिंह और सिपाही विजय कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह व शैलेंद्र कुमार सिंह की गलती मिली है। लंका थाने के इन पांच पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वहीं बजरडीहा के अंबा की रूबीना परवीन ने एसएसपी से शिकायत की थी, जिसमें इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और सिपाही की मनमानी सामने आई। रुबीना परवीन के 3500 रुपये और मोबाइल फोन 15 जुलाई की रात को चोरी हो गया था।
उसने 16 जुलाई को बजरडीहा चौकी पर शिकायत की।फिर थाने गई पर केज दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद 14 अगस्त को एसएसपी से इस मामले की शिकायत की। एसएसपी की जांच में इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी अजय प्रताप यादव और हेड कांस्टेबल जयप्रकाश प्रसाद दोषी मिले। तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *