अंकिता लोखंडे – ‘अगर तुझे खो देने का इल्म होता, तो तुझे उड़ान भरने नहीं देते’

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की जांच जारी है। एक्टर के निधन से उनके परिवार और करीबियों को बड़ा सदमा लगा है। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड आज भी उन्हें यादकर इमोशनल हो जाती हैं। अब उन्होंने सुशांत का एक वीडियो शेयर करते हुए भावुक कर देने वाली बात कही है। 

वीडियो में सुशांत पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अंकिता ने कैप्शन में लिखा, ”काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे यार फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद  इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्योंकि तू  मसरूफ  था, खुश दिखता था खुद की  चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों में, हम भी  तेरे यार खुश थे।”

तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार.क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे.

तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार.क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे.

गौरतलब है कि सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को रिया के पैरेंट्स से भी पूछताछ की गई, लेकिन अब खबर आ रही है कि सीबीआई को अब तक हत्‍या के सबूत नहीं म‍िले हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई के 3 अधिकारियों ने वेबसाइट को बताया कि अभी तक इसके सबूत नहीं मिले हैं कि सुशांत का मर्डर हुआ है। हालांकि, अभी भी जांच जारी है। उनका कहना है कि अब वे आत्महत्या के एंगल पर भी फोकस कर रहे हैं क्‍योंकि और पता कर रहे हैं कि क्या आत्महत्या के लिए उकसाने का केस बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *