मोहर्रम त्योहार को लेकर खण्डासा पुलिस ने किया फ़्लैग मार्च
अयोध्या
मोहर्रम त्योहार को लेकर खण्डासा पुलिस ने थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अमानीगंज, खण्डासा, सिडसिड, घटौली, सतनापुर,अमरगंज भीखी का पुरवा सहित क्षेत्र में पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च उपनिरीक्षक रणजीत सिहं यादव, वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मूलचंद यादव, नीलेश , विकास वीर सहित दर्जनों जवान शामिल हुए। थाना प्रभारी ने फ्लैग मार्च के बाबत कहा कि मुस्लिमों का त्यौहार मुहर्रम चल रहा है। ऐसे में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने शरारती तत्वों का मनोबल कमजोर करने के साथ साथ आम जनता को सौहार्द्रपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार की पुलिसिया गतिविधि जरुरी होता है। सभी वैसे गांवों में जहां की मुहर्रम के अवसर पर जुलूस, अखाड़ा व ताजिया निकाला जाता है वहां के लिए विशेष दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों को अवगत कराया कि त्यौहार में किसी प्रकार की बाधा डालने पर शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।