बांका के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत स्थित घोषपुर गांव में नहर में नहाने के दौरान चार नाबालिग बच्चियों की मौत पानी में डूबने से हो गई। सभी बच्ची कर्मा पर्व के उपलक्ष्य में गांव के समीप मंगिया बांध में नहाय खाय के लिए स्नान करने गईं थी।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक में नेहा कुमारी (12) पिता प्रमोद यादव, ताप्ती कुमारी (14) पिता दिनेश यादव, निलू कुमारी (12) पिता गोरेलाल पोद्दार, सविता कुमारी (10) पिता अरूण पोद्दार शामिल हैं। सभी बच्चियां एक की गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्वी चंपारण में एक दूसरे को बचाने में डूबीं तीन बच्चियां
उधर पूर्वी चंपारण के अरेराज नगर पंचायत के वार्ड सात के भैरो स्थान के पास के चंवर में चारा लेकर घर लौट रही तीन बच्चियां एक दूसरे को बचाने में डूब गयीं। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को चंवर से बाहर निकाला गया। ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। तीनों बच्चियां नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड आठ की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार वार्ड आठ के तारा चंद साह की बेटी गुडि़या कुमारी(8), प्रभुदास की बेटी सपना कुमारी(10) व धर्मनाथ पासवान की बेटी गुडि़या कुमारी(9) सोमवार को चारा लाने भैरो स्थान सरेह में गयी थी। चारा लेकर घर लौटने के क्रम में गुडि़या कुमारी का पैर पिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चली गयी। जिसे बचाने के क्रम में उसकी दो सहेलियां भी गहरे पानी में चली गयीं। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर ओपीध्यक्ष अभिनव कुमार, सीओ पवन कुमार झा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुमार व रन्टू पाण्डेय आदि घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ झा ने मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार चार लाख रुपये सहायता राशि मुहैया करने का प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को भेजने की बात कही। वहीं, गोविन्दगंज विधायक राजू तिवारी ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता राशि मुहैया करने का आश्वासन दिया।