देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार (11 अगस्त) की रात बढ़कर 5.35 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 10,014 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 3.68 लाख से अधिक हो गई।
राज्य में अब तक 5,35,601 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 256 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,306 हो गई है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,68,435 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 68.79 फीसदी पहुंच गई जो सोमवार को 68.33 प्रतिशत रही थी, जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.42 प्रतिशत पर आ गई।
राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को 1,48,553 हो गई जो सोमवार को 1,47,735 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 818 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई जो चिंता का विषय है। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है। वहीं, मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 917 नए मामले सामने आए और 48 मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद अब तक कुल मरीजों की संख्या 1,25,239 हो गई है जिनमें 99,147 रिकवर/डिस्चार्ज मामले, 18,905 सक्रिय मामले और 6,890 मौतें शामिल हैं।
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,634 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2295 मरीज संक्रमण से पहले ही ठीक हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र के 81 मरीज उपचाराधीन हैं। बीएमसी ने इलाके में होने वाली मौतों का आंकड़ा साझा करना बंद कर दिया है। यह बीएमसी की जी उत्तर वार्ड के तहत आता है। अधिकारी के मुताबिक, जी-उत्तर वार्ड में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6,613 मामले सामने आए हैं। धारावी के अलावा, जी-उत्तर में दादर और माहिम इलाके हैं जहां क्रमशः 2076 और 1908 मामले आए हैं। ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले हुए धारावी में 6.5 लाख की आबादी है।
महाराष्ट्र के जालना जिले में मंगलवार को कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित 99 लोग पाए गए जिससे कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3014 तक पहुंच गई। जिले में मंगलवार को एक कोरोना मरीज की मौत से कुल मृतकों की संख्या 101 हो गई। जिले में कोरोना के 61 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई अब तक कुल 1871 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में 1005 रोगियों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोना (कोविड-19) के 162 नए मरीज मंगलवार को मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या 3518 हो गई। जिले में मंगलवार को कोरोना के 130 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। अब तक जिले में कुल 1909 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में छह मरीजों की मौत होने से अब तक कुल मृतकों की संख्या 162 तक पहुंच गई। विभिन्न अस्पतालों में कुल 1465 मरीज इलाज करा रहे हैं जिनमें से 110 लोगों की हालत गंभीर है। इस बीच, विभिन्न स्थानों से अलग-अलग समय पर जिले में 150061 लोग आए, उन पर मुहर लगाई गई और उन्हें अपने घर पर रहने की सलाह दी गई।