लखनऊः 31 जुलाई, 2020.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं अध्यक्ष भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो0 श्रुति सडोलीकर काटकर के विरूद्ध प्रचलित प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच के निष्पक्ष व न्यायपूर्ण तरीके से सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से उन्हें तत्काल कुलपति के कार्य से विरत कर दिया है।
राज्यपाल ने मण्डलायुक्त लखनऊ को अग्रिम आदेशों तक भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति पद के दायित्वों के निवर्हन हेतु अधिकृत किया है।